- हरियाणाडाटजीओवीडाटइन पार्टल पर किसान कराये पंजीकरण
गुरुग्राम, 28 मार्च
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि फसल विविधिकरण समय की मांग है. सरकार की इच्छा है कि किसान समृद्ध व खुशहाल बने इसको लेकर सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि संबंधित अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फसल विविधिकरण योजना के तहत प्रदेश में हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा के बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया है.
डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत ढैंचा बीज लेने के इच्छुक किसानों को बीज लेते वक्त 20 प्रतिशत बीज की राशि एचएसआईडी के बीज विकास निगम के बिक्री केंद्र पर जमा करानी होगी. इसके लिए विभाग का उप निदेशक बीज को वैरी फाई करेगा.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ अनिल तंवर ने बताया कि किसान को अनुमोदित बीज की खरीददारी करते वक्त अपना आधार कार्ड, वोट कार्ड और किसान कार्ड दिखाना होगा.
उन्होंने बताया कि एक किसान कम से कम एक एकड़ पर व अधिकतम 10 एकड़ के लिए पंजीकरण करवा सकता है. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाईट एग्री हरियाणाडाटजीओवीडाटइन पार्टल पर पंजीकरण कराना होगा. इसका योजना का लाभ लेने के लिए किसान अप्रैल तक पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं.