- अवैध कॉलनियों को किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ने देंगे ,डीटीपी
- अभी तो शुरुआत है आगे देखना क्या होता है
गुरुग्राम, 29 मार्च।
गुरुग्राम शहर में अवैध रूप से बनाई जा रही अवैध कालोनियों को जहां डीटीपी विभाग धराशाई कर रहा है वही अवैध कॉलोनी बनाने वाला माफिया लगातार शहर के विभिन्न कस्बों में गांव में अवैध कालोनियों का विस्तार करने में लगा हुआ है और भोले भाले लोगों को अंधेरे में रखकर अवैध कालोनियों में प्लाटों की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं जबकि हरियाणा सरकार के सख्त आदेश है किसी भी कीमत पर अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी.
गुरुग्राम शहर के साथ लगते हुए अन्य शहरी सेक्टरों में डीटीपी विभाग द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार जहां नजर रखी हुई है वही अवैध कब्जों को धराशाई किया जा रहा है जिसके चलते अवैध कॉलोनी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और अपनी कालोनियों को बचाने के लिए राजनीतिक आकाओं के दरवाजों पर दस्तक दे रहे हैं जिससे उनकी अवैध कॉलोनी धराशाई होने से बच सकें.
डीटीपी विभाग की ओर से कहा गया है कि गुरुगम के सेक्टर 72 में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था और अधिकतर घर बनाने का प्रयास एवं दीवार खड़ी की जा रही थी जिसकी जानकारी विभाग को मिली और विभाग ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए अवैध कॉलोनी को धराशाई कर दिया डीटीपी गुरुग्राम मनीष यादव का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा जो उनको जिम्मेदारी दी गई है उसे भली-भांति निभाते हुए किसी भी सूरत में अवैध निर्माण अवैध कालोनियां विकसित नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश को लागू कराने के लिए तत्पर हैं और अगर कोई अड़चन डालेगा तो उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गांव बोड़ा कला में अवैध कॉलनियों का विस्तार,
खेतों में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी
जिले का सबसे बड़ा गांव बोड़ा कला के कृषि के खेतों में अवैध कालोनियां बनाई जा रही हैं और आसपास के विभिन्न कंपनी के कर्मचारियों को धोखे से अवैध कॉलोनियों में प्लॉट दिए जा रहे हैं और प्लॉट लेने वाले लोगों को भरोसे में रखा जा रहा है कि उनके प्लॉटों की रजिस्ट्री कुछ पैसे अधिक लगेंगे वह करवा कर देंगे जिसके चलते अवैध कॉलनी में प्लॉटों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी मगर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी आंखें बंद की हुई है जिससे उन्हें दिखाई नहीं पड़ रहा है अवैध कॉलोनी का विस्तार.