गुरुग्राम,31 मार्च|
सेक्टर-37 एरिया में नॉर्थ-ईस्ट की महिला दोस्त से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत ने पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी ने अपनी कार में महिला मित्र से रेप कर जान से मारने की धमकी दी थी.
दरअसल असम मूल की 34 वर्षीया महिला यहां गुरुगम के सेक्टर-37 इलाके में एक निजी कंपनी में काम करती है. महिला की पिछले कुछ दिनों से झज्जर निवासी 40 वर्षीय संदीप से फोन पर बातचीत थी. इनके बीच कई दिनों तक बातचीत चलती रही. सोमवार की शाम संदीप ने उसे फोन किया. महिला ने संदीप से कहा कि वह कंपनी से डयूटी के बाद घर जाएगी. लेकिन संदीप ने कहा कि वह उससे मिलने आ रहा है. कुछ देर बाद उसने महिला को हीरो होंडा चौक पहुंचने के लिए कहा. महिला जब वहां पहुंची तो संदीप उसे एक आई-10 कार में मिला. महिला कार में बैठ गई. कुछ देर बात करने के बाद संदीप ने महिला के साथ जबरन कार में रेप किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो संदीप ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी महिला को कार से बाहर निकाल कर भाग गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ बुधवार को सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन में रेप व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया. इसके बाद वीरवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.