- हरियाणा में पंचायतों की तर्ज पर निगम के चुनाव भी हो सकते हैं देरी से
- मानेसर मेयर पद को लेकर भाजपा , जेजेपी में जोर आजमाइश
- गठबंधन के दोनों दलों के कार्यकर्ता बिना टिकट जीत का कर रहे दावा
गुरुग्राम,31 मार्च
हरियाणा प्रदेश की गठबंधन सरकार मानेसर नगर निगम मेयर पद के बंटवारे को लेकर जोर आजमाइश कर रही है आपस में बैठकर कर रही है लेकिन अभी तक मानेसर नगर निगम का मेयर पद जेजेपी के पास होगा या भाजपा की झोली में जाएगा वैसे तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से मानेसर नगर निगम मेयर पद और पार्षद के चुनाव की तैयारी के लिए हरियाणा के पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया हुआ है मगर भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल जेजेपी की ओर से लगातार दावे किए जा रहे हैं कि मानेसर मेयर पद का उम्मीदवार जेजेपी का होगा जिसकी जेजेपी की ओर से कई बार मानेसर में बैठकर भी की जा चुकी हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी मानेसर में बैठक हो चुकी है लेकिन साफ नहीं हो पा रहा है कि मानेसर मेयर पद भाजपा या जेजेपी की झोली में जाएगा यह तो समय ही बताएगा.
भाजपा को जीतने वाले प्रत्याशियों की तेजी से तलाश अपनों पर विश्वास कम दूसरों पर भरोसा अधिक
गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के चुनाव होने हैं जिसकी तैयारियां सत्ताधारी पार्टी की ओर से की जा रही है लेकिन लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर भाजपा अपनों पर विश्वास कम और अन्य दलों से आने वाले नेताओं पर अधिक जताती है और नगर निगम के चुनाव में भी यही होता दिखाई दे रहा है भारतीय जनता पार्टी जीतने वाले प्रत्याशियों की तलाश में है जबकि उनकी पार्टी के 4 दर्जन से अधिक नेता गुरुग्राम और मानेसर मेयर पद के चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों की माने भाजपा को अभी तक मेयर पद का कोई दमदार प्रत्याशी दिखाई नहीं दे रहा इसीलिए बार-बार कार्यकर्ता व अन्य दलों के नेता जो भाजपा में आ रहे हैं उनके भी बायोडाटा परिचय पत्र लिए जा रहे हैं.
पंचायत की तर्ज पर निगम चुनाव भी आगे बढ़ाए जा सकते हैं
मानेसर नगर निगम के गठन को करीब 3 वर्ष होने जा रहे हैं और गुरुग्राम नगर निगम का चुनाव पिछले 3 महीनों से अधिक समय से लंबित है सूत्र बता रहे हैं कि जैसे हरियाणा प्रदेश में पंचायतों के चुनाव को 8 महीने तक नहीं कराया था ऐसा भी नगर निगम के चुनाव में हो सकता है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी को जीतने वाले प्रत्याशी की तलाश है वही हरियाणा में विपक्ष कांग्रेस आम आदमी पार्टी इनेलो के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों कोई है भरोसा है कि जैसे-जैसे चुनाव लेट हो रहे हैं सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है और तेरी से चुनाव होने में सरकार की छवि और खराब होगी इसलिए अन्य दलों का भी मौका लग सकता है.
गुरुग्राम निगम के चुनाव की कमान निकाय मंत्री के पास
भाजपा पार्टी ने गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव की कमान हरियाणा के निकाय मंत्री कमल गुप्ता को सौंपी हुई है लगातार गुप्ता बैठक भी ले रहे लेकिन उन्हें भी जीतने वाले मेयर पद के प्रत्याशियों की खोज है हर बैठक में कार्यकर्ताओं से यही पूछा जाता है की मेयर पद कौन जीत सकता है लेकिन एक बार भी उनसे यह नहीं कहा जाता कि वह मेयर पद की तैयारी करें जिससे कार्यकर्ताओं में भी एक तरफ मायूसी दिखाई पड़ रही है सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्षद के लिए भी अपनों पर भरोसा कम किया जा रहा है.