- यात्री जाम में फंसे रहे कई कई घंटे पुलिस कर्मी भी नहीं पहुंच पाए जाम तक
- राजस्थान भिवाड़ी की सीमा भी रही जाम
गुरुग्राम, 1अप्रैल।
दिल्ली जयपुर हाईवे रेवाड़ी सीमा से लेकर बिलासपुर गुरुग्राम सीमा तक पूरे दिन जाम रहा जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री जाम में फंसे रहे जिसके चलते कुछ यात्री तो अपने-अपने वाहनों को गांव में छोड़कर पैदल जाते हुए नजर आए.
रेवाड़ी ,गुरुग्राम पुलिस प्रशासन भी नहीं पहुंच पाया जाम खुलवाने के लिए
गुरुग्राम और रेवाड़ी दोनों जिलों की पुलिस जाम में फंसी रही लेकिन जिनके कंधों पर यातायात सुचारू रूप से चलाने का भार है यह वीजा में फंसे रहे हाईवे पर जाम इतना लंबा हो गया कि जयपुर से दिल्ली जाने वाले, रेवाड़ी से गुरुग्राम आने वाले, राजस्थान भिवाड़ी से मानेसर आईएमटी आने वाले यात्री एवं उद्योगों के श्रमिकों को लाने वाली बसें ही फंसी रही लेकिन जाम नहीं खुल पाया. वैसे तो जाम लगना दिल्ली जयपुर हाईवे पर आम बात होती जा रही है मगर बारिश से सड़कों पर भरा पानी और सड़क गड्ढे में तब्दील होने से वाहन चालक अपने वाहन को पानी में उतारने से कतराते हैं कभी कहीं गड्ढे में गाड़ी नहीं पड़ जाए इस कारण भी लंबा जाम बताया जा रहा है वही कापरीवास के पास फ्लाईओवर के निर्माण के कारण भी लंबे जाम की स्थिति बनी रहती है इतना ही नहीं राजस्थान के भिवाड़ी जाने वाला हरियाणा के दिल्ली जयपुर हाईवे धारहेरुडा पिछले काफी समय से नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की लापरवाही से हाईवे की हालत दयनीय बनी हुई है सर्विस रोड की बात करें सर्विस रोड पर 4 फुट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं बरसात के समय में इन गड्ढों में आए दिन कोई ना कोई गाड़ी पड़ जाती है जिससे दुर्घटना भी घट रही है.
बिलासपुर चौक भी जाम में तब्दील, पुलिस प्रशासन नदारद
हरियाणा के गृह विभाग द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की हुई है लेकिन पुलिस के जवान एवं अधिकारी सड़क के बीच में खड़े होकर वाहनों का चालान करते हैं. जिस कारण से लंबा जाम लग जाता है. देखने वाली बात तो यह है सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर के हाथ में चालान की मशीन होती है और अब तो अपने मोबाइलों से वीडियो बनाकर फोटो खींचकर यात्रियों को भयभीत करते हैं और चालान के नाम पर वसूली कर रहे हैं ट्रैफिक व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं देकर वसूली की ओर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जिस कारण भी जाम दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा रहता है.