भिवानी, 5 अप्रैल |
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार देर शाम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग के नेता धीरज अखरिया के आवास पर पहुंचे. उन्होंने परिवारजनों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के 10 साल में जो हरियाणा अमनचैन, विकास और खुशहाली की तरफ बढ़ता रहा. वो हरियाणा विकास में पिछड़कर 19वें नंबर पर पहुंच गया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और बस लगभग एक साल का समय बचा है. अब भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है. हरियाणा को विकास की तरफ ले जाने वाली कांग्रेस सरकार फिर आएगी. दीपेंद्र ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो. गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट व दो कमरे के मकान से जोड़ो. हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो. खिलाडिय़ों को पदक लाओ पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहिणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप सिंह, पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, ईश्वर शर्मा प्रधान, प्रदीप गुलिया, अभिजीत लाल सिंह, अशोक कादयान, अजीत बामला, राजेंद्र धानक कालुवास, प्रदीप मंढोली, रवि शर्मा, सोनू गर्ग, आशु शर्मा, मोहित परमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.