गुरुग्राम, 08 अप्रैल।
जिला खेल अधिकारी संधू बाला ने बताया कि खेल विभाग द्वारा शनिवार सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेलो इंडिया एक्सिलेंसी सैंटर के लिए बॉक्सिंग खेल के ट्रायल लिए गए। उन्होंने बताया कि ट्रायल में हरियाणा के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में प्रतिभागी पहुँचे थे। हरियाणा सरकार की खिलाड़ियों के लिए बनाई गई नई खेल नीति के तहत खेलो इंडिया एक्सिलेंसी सैंटर में दाखिला लेने पहुँचे खिलाड़ियों में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए गजब का उत्साह है। संधू बाला ने बताया कि ट्रायल के सफल आयोजन के लिए हरियाणा खेल विभाग ने हरियाणा के सभी बॉक्सिंग प्रशिक्षकों की डयूटी लगाई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है ताकि अच्छे खिलाड़ी का चयन किया जा सके।