रेवाड़ी
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में अपनी पत्नी की पेंशन बनवाने आए एक बुजुर्ग को कार चालक से लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया. कार चालक ने पहले उसे गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की और फिर गाड़ी के भीतर ही उस पर जानलेवा हमला किया. उसे बुरी तरह पीटा गया. आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोटें मारीं. लोगों की भीड़ ने बुजुर्ग को बचाया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है. पेंशन बनवाने को रेवाड़ी आया था.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गुड़ियानी निवासी अब्दुल सत्तार दोपहर के समय रेवाड़ी शहर में अपनी पत्नी हसमत की पेंशन बनवाने के लिए आया था. वह बावल चौक से एक ऑटो में बैठकर IOC चौक तक पहुंचा. यहां से वापस बावल चौक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी उसके पास सफेद रंग की एक होंडा अमेज कार आकर रुकी. कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी. आरोपी कार चालक ने अब्दुल सत्तार को लिफ्ट दे दी.