सिरसा,17 अप्रैल ।
खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस टीमें लगातार उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. रविवार को पंजाब हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले के रानियां थाना क्षेत्र के गांव नगराना पहुंची. पुलिस टीम ने रानियां थाना में आमद दर्ज करवाई जिसके बाद डीएसपी साधुराम के साथ पंजाब पुलिस गांव नगराना की एक ढाणी में पहुंची. हालांकि पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. डीएसपी साधु राम के मुताबिक पंजाब पुलिस को इनपुट मिले थे कि गांव नगराना की ढाणी से पंजाब के मोबाइल पर काल की गई जोकि अमृतपाल सिंह से जुड़ा हुआ है. अमृतपाल के सिरसा में होने की सूचना लगने के बाद सिरसा पुलिस मुश्तैद हो गई. पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी तेज कर दी है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है साथ ही वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है.
पुलिस लगातार अमृतपाल का पीछा कर रही है. दो दिन पहले पुलिस राजस्थान व सिरसा जिले के बार्डर एरिया में भी दबिश दी थी. खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब का हेड अमृतपाल लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. जबकि उसके कुछ साथी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
बता दें कि करीब 45 दिन पूर्व पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने अमृतपाल का घेराव कर लिया था, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ भाग गया था. बाद में उससे वीडियो भी जारी किया था. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पंजाब के अनेक डेरों व गुरुघरों में तलाशी ली जा चुकी है लेकिन अमृतपाल अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.