- किसान मंडी में दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं से दिखे संतुष्टï
रेवाड़ी, 20 अप्रैल
डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देश पर एसडीएम बावल संजीव कुमार को बावल अनाज मंडी का निरीक्षण करते हुए फसल खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनाज मंडी में उपस्थित किसानों व आढ़तियों से बातचीत करते हुए उन्हें सरकार द्वारा फसल खरीद के लिए दी गई सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे जानकारी दी. उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हे कोई समस्या तो नही आ रही है. इस पर मंडी में उपस्थित किसानों ने बताया कि फसल खरीद सुव्यवस्थित तरीके से हो रही है. वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं. एस.डी.एम. बावल ने अनाज मण्डी में स्थित कार्यालय के रिकार्ड का भी निरीक्षण किया जो सही व दुरूस्त पाया गया . उन्होंने मंडी के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि किसानो के लिए पेयजल की व्यवस्था को और बढ़ाएं ताकि किसानों व आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना आए. निरीक्षण के दौरान अनाज मण्डी में पशु-पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था पाई गई. साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त पाई गई.
निरीक्षण के दौरान मण्डी सुपरवाईजर कुलदीप कुमार, कृष्ण कुमार, रामनिवास, बलजीत, रामौतार, शिवलाल आदि किसान मौजूद रहे.