गुरुग्राम, 21 अप्रैल
सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सेक्टर 52 एरिया में छापा मारा गया जहाँ कैंसर की बीमारी का इंजेक्शन जो defitelio के नाम है. यह इंजेक्शन इटली कंपनी का है जिसको फर्जी तौर पर 250000 रुपए में बिना बिल और फर्जी नाम से मरीजों को बेचा जा रहा था. जिसमें संदीप आरोपी को पकड़ा गया है. फर्जी लाखों रुपए का इंजेक्शन मरीजों को देकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था. इस खिलाफ बंगाल में भी मुकदमा दर्ज हुआ हैं मरीजों को धोखा देकर यह नकली इंजेक्शन लगवाया जा रहा था. ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह चौहान ने इस मामले का बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी कि इस मामले में पिछले काफ़ी समय से कैंसर के नकली इंजेक्शन के बिक्री की जानकारी मिल रही थी. जिसकी कीमत भी काफी मरीजों ने कई लाखो में चुकाई. मुख़्यमंत्री के उड़नदस्ते और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मिलकर नकली इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले को धर दबोचा. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पुरे मामले की जांच कर रही है.