चरखी दादरी: बाढड़ा हल्का के घर-घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना मेरा पहला लक्ष्य हैं। मेरी इस मुहिम को पुरा करने के लिए मैं सदैव प्रयासरत हुँ। पिछले साढ़े तीन साल में बाढड़ा हल्के के गांव-गांव तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सैकड़ों रुपए की कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। घर-घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अब गांव मकडानी और संतोखपुरा में भी जलघर का निर्माण करवाया जाएगा। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव दुधवा, मकडाना, मकडानी, गोठड़ा, महराणा और खेड़ी सनवाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। दशकों से बंद पड़ी गांव मकडाना की पेयजल सप्लाई विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला जी के प्रयासों से पुनः बहाल हुई। विधायक नैना सिंह चौटाला जी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक नैना चौटाला ने गांव मकडाना के जलघर पहुंच कर मोटर का बटन दबाकर पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया। बरसात के बावजूद महिलाओं ने गर्मजोशी व फूल-मालाओं के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला जी का जोरदार स्वागत किया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव मकडानी और खेड़ी सनवाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन शिलान्यास किया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव महराणा में मनरेगा स्कीम के तहत काम करनें वाली श्रमिक महिलाओं को सम्मान बढाया। उन्होंने श्रमिक महिलाओं द्वारा बनाई गई गांव की सीवरेज लाइन का उद्घाटन सभी महिलाओं को लेकर किया।विधायक नैना चौटाला ने कहा की वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे गांव महराणा वासियों को अब जलभराव से छुटकारा मिल जाएगा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने अपने निजी कोष से जहां गांव मकडाना और मकडानी की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण सेंटर शुरु करवाया वहीं खेड़ी सनवाल और महराणा वासियों को अपने निजी कोष से ही पानी के टैंकर भी सौपें। ग्रामीण जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक नैना सिंह चौटाला ने वीरवार को नवनिर्मित खेड़ी सनवाल माइनर, गोठड़ा सब-माइनर, गांव खेड़ी सनवाल में गऊघाट सहित अनेक विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, शीला भ्याण, राजेश सांगवान झोझू, कुलविंद्र राणा, सत्येंद्र दातौली, एडवोकेट भुपेंद्र सनवाल, दिनेश गोठड़ा, धर्मराज ढाणी, लक्ष्मी बलौदा, कमलेश सोनी, शकुन्तला सांगवान, रविंद्र चरखी, रामफल मकडाना, देशराज सरपंच, रामेहर मकडानी, अशोक सिहाग, अशोक गोठड़ा, रमन दुधवा, संजीव चरखी, राजबीर चेयरमैन, लीलाराम आदमपुर, मुकेश सरपंच महराणा, सीटू दुधवा, मा. राकेश, प्रदीप छिल्लर, मुकेश मकडानी, सुनील महराणा, सत्यवान फौगाट इत्यादी उनके साथ थे.