हरियाणा,सिरसा:नहराना हेड पर बरूवाली नहर में नहाने के लिए उतरा एक युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को तलाशने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया । समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
पुलिस के अनुसार जिले के गांव बाजेकां से संदीप और कपीश दोनों दोस्त किसी काम के लिए पास के लगते गांव कंवरपुरा में अपने दोस्त मनीष के पास गए। वहां से तीनों दोस्त नहराना हैड पर नहाने के लिए चले गए। कपीश नहर में पानी की गहराई को देखने के लिए उतरा तो पानी के तेज बहाव में बह गया । कपीश ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई।

कपीश को बचाने के लिए मनीष भी नहर में कूद गया। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कपीश पानी में बह गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नाथूसरी चोपटा थाना के ए एसआई सतपाल भाम्भू की अगुवाई में अजय कुमार, सुभाष चंद्र, रमेश कुमार की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोर बुलाए जो डूबे युवक कपीश की तलाश कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक कपीश का कोई सुराग नहीं मिला ।
कपीश के मामा रेलू राम ने बताया कि कपीश के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और कपीश अपनी मां के साथ अपने ननिहाल गांव बाजेकां में रहता है और एकलौता पुत्र है।