- दिल्ली-रोहतक हाईवे जाम, पुलिस ने KMP एक्सप्रेसवे खाली कराया
- बृजभूषण की गिरफ्तारी, MSP समेत 25 मांगें
रोहतक
हरियाणा में खाप पंचायत-किसानों ने दिल्ली-रोहतक हाईवे जाम कर दिया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए हैं। नीचे से दिल्ली-रोहतक हाईवे गुजरता है तो ऊपर से कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे जाता है। प्रदर्शनकारी KMP पर भी बैठे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़कर आवाजाही शुरू करवा दी है। दिल्ली-रोहतक हाईवे पर अब ये जाम शाम 4 बजे तक रहेगा।
प्रदर्शनकारी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी, किसानों की कर्ज माफी, फसलों पर MSP समेत 25 मांगे कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने बात नहीं सुनी तो मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
उन्होंने हरियाणा बंद की मांग की थी लेकिन इस जाम को छोड़कर कहीं भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है।
दिल्ली-रोहतक हाईवे बंद होने के कारण रोहतक से रोजाना दिल्ली की तरफ जाने वाली सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। हालांकि गांव के अप्रोच रोड के जरिए उन्हें टिकरी बॉर्डर की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ होते हुए रोहतक की तरफ जाने वाले वाहनों को भी गांव के अप्रोच रोड से निकाला जा रहा है।