- भाजपा का एक धड़ जेजेपी से अलग चुनाव लड़ने की पक्ष में
- केंद्रीय भाजपा नेतृत्व की राज्य स्तरीय नेताओं को फटकार गठबंधन को लेकर कोई भी सास नहीं निकालेगा
दिल्ली। गुरुग्राम में मंगलवार को देर रात तक भाजपा हरियाणा सांसदों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बैठक में मौजूद रहे लेकिन हरियाणा के एक सांसद विजेंद्र सिंह जो पूर्व केंद्र मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह के पुत्र हैं वह बैठक में दिखाई नहीं थी बैठक में हरियाणा में होने वाली जिला स्तर की रैली और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को लेकर चर्चा हुई लेकिन अधिक समय सांसदों की बैठक में हरियाणा सरकार को समर्थन दे रही जेजेपी के मुखिया हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लेकर रही विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बैठक में कुछ सांसद जेजेपी से अलग चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति जता रहे थे तो वही 2 सांसदों ने चुप्पी साधी हुई थी। हरियाणा भाजपा के प्रभारी राज्यसभा सदस्य विप्लव देव ने कुछ दिन पहले अपने बयान में जेजेपी पर तंज कसते हुए कहा था की हरियाणा सरकार को चलाने में जेजेपी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने कोई भाजपा पर कृपा नहीं की एहसान नहीं किया भाजपा ने भी उनको प्रदेश में उप मुख्यमंत्री का पद दिया हुआ है जहां तक चौधरी बिरेंदर सिंह के विधानसभा क्षेत्र की बात है उस पर भाजपा अपने सशक्त उम्मीदवार को चुनाव लड़ाई की इसमें किसी से पूछने की जरूरत नहीं है जिसको लेकर जेजेपी में हलचल मच गई और ऐसा लगने लगा कि प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव के नजदीक जेजेपी और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ सकती है उस सरकार से समर्थन वापस ले सकती है जेजेपी इसी सिलसिले में निर्दलीय विधायकों का हरियाणा के प्रभारी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया मगर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से हरियाणा राज्य की भाजपा के नेता सरकार को नसीहत देते हुए कहा कोई भी गठबंधन को लेकर मीडियम में एवं जनता में कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा।
दुष्यंत चौटाला द्वारा लगातार प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृहमंत्री से लगातार हो रही मुलाकात से भी भाजपा परेशान
हरियाणा सरकार को समर्थन दे रहे जेजेपी के मुखिया हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के अलावा आर एस एस और भाजपा के पूर्व बड़े नेताओं से हो रही मुलाकात से हरियाणा भाजपा के राज्य स्तरीय नेता परेशान है चिंतित है लेकिन दुष्यंत चौटाला प्रदेश की मांग को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकात करने में लगे हुए हैं जिसे अब भाजपा पचा नहीं पा रही है और अंदरूनी भाजपा में दुष्यंत चौटाला को लेकर आग सुलग रही है अब देखना यह है की गठबंधन पूरे 5 वर्ष चलेगा या लोकसभा के बाद टूट जाएगा यह तो समय ही बताएगा