- बिहार के पटना में तीन कैदी पुलिसकर्मियों की आंखों में झंडू बाम लगाकर फरार हो गए। ये कैदी फुलवारीशरीफ जेल में बंद थे. इन्हें सिविल कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा था.
16 जून, पटना
यह घटना गुरुवार दोपहर 2.45 बजे की है. पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक फुलवारीशरीफ जेल से 43 कैदियों को लेकर कैदी वाहन पटना सिविल कोर्ट के लिए निकला था. पटना सिविल कोर्ट के पहले बीएन कॉलेज के पास सड़क पर जाम लगा था. यहां एक ई-रिक्शा और बाइक वाले के बीच सड़क पर विवाद हो रहा था. इसकी वजह से ट्रैफिक रुक गया था.
कैदी वाहन में मौजूद 43 बंदी के साथ पांच पुलिसकर्मी भी इस जाम में फंस गए. सड़क पर जाम को देखते हुए दो पुलिसकर्मी कैदी वाहन से नीचे उतरे. वे ट्रैफिक जाम को हटाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर 3 कैदी फरार हो गए.
फरार कैदियों की पहचान नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार के रूप में हुई है. तीनों ही आर्म्स एक्ट के दोषी हैं. उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इनमें से एक फरार कैदी सोनू कुमार पहले भी पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है.
डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फरार कैदियों के पास झंडू बाम था. उन्होंने पुलिसकर्मियों की आखों में इसे लगा दिया, जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया. इसका फायदा उठाकर तीनों कैदी फरार होने में कामयाब हो गए.
पुलिसकर्मियों ने कैदियों को पकड़ने का प्रयास किया था, जिसमें उन्हें चोट भी लगी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कैदियों के पास झंडू बाम कहां से आया