- शराब के ठेका लेने पर गैंगस्टर ने दिया अंजाम
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी पुलिस अधिकारी नहीं समझ पाए
गुरुग्राम। देश की राजधानी दिल्ली के साथ लगते हैं हरियाणा के गुरुग्राम साइबर सिटी में गैंगस्टर ओं का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और जेल से बैठकर गैंगस्टर के गुर्गे व्यापारी ठेकेदारों को धमकी दे रहे हैं और धमकी के बाद भी कोई व्यापारी शराब का ठेकेदार नहीं समझ पा रहा है तो उसे मौत के घाट उतार रहे। पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने जेल से बैठकर धमकी दी थी कि गुरुग्राम के पटौदी ,फरुखनगर क्षेत्र में किसी ने भी शराब का ठेका लिया तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा लेकिन पुलिस प्रशासन और शराब के ठेकेदार जैन गैस्ट्रो की धमकी को नहीं समझ पाए जिसके चलते देर रात्रि दिल्ली जयपुर हाईवे पचगांव चौक पर डिस्कवरी शराब के ठेके में घुसकर गैंगस्टरो ने अपने गुर्गों से एक व्यक्ति की हत्या करा दी दो गंभीर रूप से उपचार करा रहे हैं।
अगर पुलिस कमिश्नर इस समय पर एक्शन लेती तो नहीं होती बड़ी घटना
गैंगस्टर की धमकी को गुरुग्राम पुलिस ने भी नजरअंदाज किया जिसका अंजाम आम व्यक्ति अपनी जान देकर को भुगतना पड़ा पुलिस के अनुसार पवन नेहरा ,संपत नेहरा गैंग के खूंखार अपराधियों ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर डिस्कवरी शराब के ठेके में घुसकर गोलीबारी की जिसमें बाहर निकलते हुए शराब के ठेके से बदमाशों ने शराब के ठेके के सामने खड़े लोगों पर गोली चला दी और शराब लेने आए वक्ति को जा लगी पुलिस ने यह भी जानकारी दी बदमाशों ने फायर करते हुए तीन लोगों को गोली मारी जिसमें एक की मौत हो गई और दो अभी गंभीर रूप से घायल है जिनको विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
गोली मारने वालों पर 50000 का इनाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधियों पर 50000 का इनाम रखा है और दावा किया है कि जल्द अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे लेकिन प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि धमकी के बाद भी पुलिस ने लचीलापन क्यों अपनाया अगर पुलिस समय रहते हुए अपना काम करती तो शायद एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता।
गैंगस्टरो के हौसले गुरुग्राम में बुलंद
हरियाणा प्रदेश की नहीं अन्य प्रदेशों की जेलों में बैठे हुए गैंगस्टर अधिकतर गुरुग्राम में कारोबारियों को निशाना बनाते रहे और जेल से ही फिरौती धमकी जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से नजर अंदाज होता रहा है जिससे घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है लापरवाह पुलिस अधिकारियों को भी किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा जब गैंगस्टर धमकी देते हैं उस समय पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए उसे नजरअंदाज करना चाहिए उन्होंने दावा किया जल्दी गैंगस्टर को जेलों की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और जो जेल में बैठकर धमकी देते हैं उनका भी इलाज किया जाएगा।