सतीश भारद्वाज
गुरुग्राम,
गुरुग्राम के पटौदी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला थाना फर्रूखनगर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। मामला एक हत्या से जुड़ा हुआ है। जिसमें कुछ दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की किसी बात को लेकर अंदरूनी चोटों मार कर हत्या कर दी। जिसकी शिकायत करने पर भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक के शरीर पर 10 इंजरी की पुष्टि हो चुकी है।
बता दे कि गुड़गांव पुलिस लाख कोशिश कर ले अपने दामन को साफ करने के लिए लेकिन फिर भी आए दिन किसी न किसी थाने से कोई ना कोई शिकायत इस प्रकार बाहर निकल कर आती है, कि जहां पुलिस की जमकर किरकिरी साफ होती नजर आती है। जब इस बारे में क्षेत्र के एसीपी हरेंद्र से बात करनी चाही तो उन्होंने सख्त लहजे में सिर्फ इतना ही कहा कि हम देख रहे हैं। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है। कि हत्या जैसे संगीन मामलों मे भी पुलिस किस तरह की लापरवाही बरत रही है। यहां यह बात गौर करने लायक है कि थाना फरुखनगर काफी समय से विवादों में चल रहा है। लेकिन फिर भी उच्च अधिकारी थाना पुलिस की छवि को सुधारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना फरुखनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव फाजिलपुर बादली के प्रताप ने थाना फरुखनगर में शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई है। शिकायत के अनुसार मृतक के परिजन प्रताप ने बताया कि दीपक पुत्र अजीत का दिनांक 11 जून को शाम को फोन आया कि अमित की तबीयत खराब हो गई है, उसको फरुखनगर अस्पताल लेकर जा रहे हैं, तब वह भी किसी तरह अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कैलाश अस्पताल के सामने एंबुलेंस में मृतक लेटा हुआ है हम उसको लेकर आरवी हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने अमित को मृतक घोषित कर दिया जिस पर पुलिस ने 12 जून को मेरे पुत्र का पोस्टमार्टम करा शव हमें सौंप दिया था। हमें इस बात का संदेश था कि अचानक उनका बेटा एकदम से कैसे इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। अवश्य ही किसी ने उसके साथ जरूर कुछ अनहोनी की है। फिर दो दिन बाद डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसको पढ़ने से हमें पता लगा कि उनके मृतक बेटे को करीब 10 अंदरूनी चोटें लगी हुई थी, जो कि उसकी मौत का कारण बनी है, जिसकी शिकायत उन्होंने थाना फर्रुख नगर में दी मगर थाना प्रभारी ने अभी तक कोई भी मुकदमा हत्यारों के खिलाफ दर्ज नहीं किया है।