बादशाहपुर थाना एरिया में एक टेलर की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 26 जून की दोपहर को मिलकर मधुसूदन की हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए घर का सामान बिखेर दिया था ताकि पुलिस को लगे कि किसी ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। यहां से आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
दरअसल, सोमवार को बादशाहपुर में टेलर मधुसूदन की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची तो एक व्यक्ति घर के अंदर फर्स पर खून लथपथ मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी गर्दन व माथे पर तेजधार हथियार से चोटें मारने घाव थे। पुलिस के उच्चाधिकारी, सीन ऑफ क्राईम टीम, एफ.पी. एक्सपर्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस को मृत की बेटी ने बताया कि जब वह दोपहर करीब 2 बजे घर आई तो उसके पिता खून से लथपथ पड़े थे, उनकी गर्दन से खून निकल रहा था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी पर शक की सुई घूमी। इसके बाद जब पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती रही और मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह आए दिन पति के साथ होने वाली घरेलू कलह से परेशान थी, इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ आरंभ कर दी।
अवैध संबंधों के चलते की हत्या
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मधुसूदन की पत्नी सविता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। उसके अपने पति मधुसूदन के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। मधुसूदन शराब पीकर सविता के साथ गाली गलौज भी करता था। इस बीच सविता के अपने ही स्कूल में ही टीचर की नौकरी करने वाले आशीष के साथ अवैध संबंध बन गए थे। आशीष स्कूल के काम से अक्सर महिला के घर भी आता था। मधुसूदन भी आशीष को अच्छे से जानता था। वर्ष 2022 में आशीष ने स्कूल छोड़ दिया था। लेकिन दोनों के एक-दूसरे के साथ संबंध कायम रहे। महिला अपने प्रेमी आशीष की शादी अपनी बड़ी बेटी के साथ शादी करवाना चाहती थी। जिससे की दोनों आसानी से मिलझुलकर रह सके। वहीं मधुसूदन इस रिश्ता के खिलाफ था। जिस पर महिला और आशीष ने मिलकर मधुसुदन की हत्या करने की योजना बनाई। 26 जून को महिला ने अपने प्रेमी को सूचना दी कि मधुसूदन घर पर अकेला है। जिस पर वह छतरी में रॉड छिपाकर लाया और मधुसूदन के सिर में रॉड से वार किए। जिससे वह बेहोश हो गया, उसके बाद उस्तरा ब्लेड से गले पर कट मारकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के दोनों वहां से भाग गए। शक की सुई उनकी तरफ न घूमे इसलिए दोनों ने घर का सामान भी बिखेर दिया ताकि पुलिस को लगे की लूट के इरादे से किसी ने वारदात को अंजाम दिया है।