सिरसा,1 जुलाई : पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवी लाल ने आज सदर थाना सिरसा में पुलिस पब्लिक कमेटी की मीटिंग लेकर नशे व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाज से मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अहम भूमिका निभानी होगी, तभी हम अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर सकते है ।
थाना प्रभारी देवीलाल ने बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाएगा और अपराध एवं अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर सख्ती से निपटा जाएगा । पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है । जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी कमेटियों के सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लें तथा जिला पुलिस का इस मुहिम में सहयोग करें ।
आज के आधुनिक युग में साइबर क्राइम बड़ी तेजी से फैल रहा है । उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता व सावधानी ही बेहतर उपाय है,इसलिए मोबाइल फोन पर आए संदिग्ध लिंक या ओटीपी को किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो । बैठक के दौरान कमेटी सदस्यों तथा आमजन से आह्वान किया की आपसी सहमति से गांव में ठीकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी वारदात की पुनरावृत्ति न होने पाए ।