सभी लोग एक एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें : सुमन छिकारा
वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु देते है : सुमन छिकारा
- पटौदी, 6 जुलाई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोकरा में हरियाणा उदय के तहत प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरा भरा हरियाणा अभियान के अंर्तगत वृक्षारोपण उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय प्राचार्या सुमन छिकारा, गांव लोकरा की सरपंच शकुंतला देवी, धर्मेंद्र सिंह, गुलाब सिंह पंच, विजयपाल ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्या सुमन छिकारा ने कहा कि वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु देते है। पर्यावरण संरक्षण करता है। वृक्ष हमें जीवन देता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं। उन्होंने सभी छात्रों से एक एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर गुड़हल, आंवला, आम, चिनार आदि पौधों को रोपित किया गया। छात्रों ने भी पौधारोपण में बढ़चढ़ कर भाग लिया।