- गृह मंत्री अनिल विज नाव में कर रहे हैं अंबाला का दौरा
- एनडीआरएफ और सेना लगी बचाव कार्य में
- चंडीगढ़। शनिवार से लगातार तेज बरसात ने जहां हरियाणा के अंबाला में कहर ढा दिया वही अंबाला की सड़कों पर 5 फुट से शहर में 10 तक पानी खड़ा हो गय जिसके चलते दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे का संपर्क टूट गया यहां तक की भारतीय रेलव भी पटरियों पर खड़ी रही । वहीं दूसरी ओर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज लगाता बरसात के मौसम में अंबाला का दौरा कर रहे हैं . शनिवार को देर रात तक बरसात के पानी में खड़े रहे अधिकारियों को निर्देश देते दिखाई दिए. वही मंगलवार को भी अधिकारियों की टीम के साथ बरसात के पानी में निरीक्षण करने निकल पड़े अधिक पानी होने के कारण गृह मंत्री अनिल विज को नाव का सहारा लेना पड़ा।
- जानकारी के अनुसार शनिवार से ही लगातार बरसात तेज आ रही है और अंबाला में बरसात का पानी सड़कों पर भरा हुआ है नहर के बांध खतरे से ऊपर चल रहे हैं अंबाला सिटी और रूलर एरिया में गलियों में पांच , पाच फुट पानी भरा हुआ है यहां तक कि घरों में शनिवार से ही चार, चार फुट पानी भरा हुआ है। घरों में पानी भरने से जहां खाने पीने की वस्तुओं में तेजी आ गई वही बरसात का पानी घरों की खाने पीने की वस्तु को बहा ले गया।
- एनडीआरएफ की टीम ने अंबाला सिटी में मोर्चा संभाला हुआ है वही सेना के जवान पानी में खड़े होकर दिन-रत लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं और अपने अपने साधनों से भरे हुए पानी को निकाल रहे हैं सेना ने ग्रामीण क्षेत्र में मोर्चा संभाला हुआ है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसात के चलते भारी तबाही बताई जा रही है किसानों के घर पानी से लबालब है जो कच्चे मकान हैं वह गिर गए हैं खुले आसमान में जो परिवार रात बिता रहे थे उनको सेना की टीम ने सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया वही अंबाला सिटी से एनडीआरएफ टीम के जवानों ने काफी हद तक काबू पा लिया गया है और कई क्षेत्रों से पानी निकासी पूरी कर दी गई है।
- दिल्ली से चंडीगढ़ का कुछ रास्ता खुला
- दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए जानकारी दी जा रही है कुछ हिस्सा दिल्ली चंडीगढ़ एक्सप्रेस हाईवे का रास्ता खोला गया है वही सरकार की ओर से अपील की जा रही है जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से निकले क्योंकि बरसात के चलते हरियाणा के कई हिस्से प्रभावित है।
- अंबाला से कई प्रदेशों का संपर्क टूटा बिजली .पानी भी के लिए भी मोहताज
- हरियाणा के अंबाला सिटी का कई प्रदेशों से संपर्क टूट गया है हिमाचल, पंजाब ,दिल्ली , जम्मू कश्मीर के अलावा कई बड़े-बड़े हरियाणा के शहरों से संपर्क टूट गया है और मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है क्योंकि बरसात की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हाई अलर्ट घोषित किया गया है बरसात के पानी के चलते नदियों भी उफान पर बताई जा रही है।
- बरसात की तबाही में 9 लोगों की मौत की जानकारी
- भारी बरसात के चलते जहां हरियाणा प्रदेश के कई जिले जलमग्न है घरों में पानी भरा हुआ है वही बरसात की तबाही के चलते 9 लोगों के मरने की भी जानकारी आ रही है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हाई कमेटी की बैठक बुलाई है और अधिकारियों कड़े निर्देश दिए गए। मौसम विभाग के अनुसार अंबाला, गुरुग्राम ,पंचकूला ,फरीदाबाद ,रेवाड़ी, पलवल झज्जर ,रोहतक में भारी बरसात का हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है ।