गुरुग्राम 13 जुलाई। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने हरियाणा उदय अभियान के ग्रीन गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत वीरवार को शांति नगर के बेरीवाला बाग की ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण कर आमजन से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला में प्रशासनिक स्तर सहित सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किए जा रहे पौधारोपण अभियान का यह कार्यक्रम भारत रक्षा मंच हरियाणा द्वारा आयोजित किया गया था।
एडीसी मीणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी का दायित्व है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के उद्देश्यार्थ पौधारोपण कर इसके संरक्षण-संवर्धन को प्रयत्नशील रहना होगा। एडीसी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेवारी भी है और कर्तव्य भी इसलिए बेहतर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें पौधारोपण कर इसे संरक्षित करने की भी शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने पर्यावरण नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों का कम से कम प्रयोग करने तथा पर्यावरण मित्र उत्पादों एवं पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आह्वान किया ताकि हमारी ओजोन परत सुरक्षित रह सके। एडीसी ने कहा कि वृक्ष हमारी प्रकृति व जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में इस मॉनसून के सीजऩ में अधिक से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका दर्ज करें।
इस अवसर पर समाजसेवी उमेश मलिक, भारत रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष कमांडेंट रोहताश कुमार गुप्ता (वीरता पदक), प्रदेश महामंत्री सतबीर सिंह एडवोकेट, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुभाष गर्ग, विधि प्रकोष्ठ भारत रक्षा मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह सहरावत एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।