गुरुग्राम,13 जुलाई। दौलताबाद फ्लाईओवर के पास से पुलिस ने दो फर्जी दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम हर्षितमान व हिमांशु बताया जा रहा है।ये दोनो दिल्ली पुलिस की वर्दी में फर्जी आईकार्ड दिखाकर लोगों से पैसों की वसूली करते थे ।आपको बता दे कि आरोपियों के पास से पांच सौ रुपए,दिल्ली पुलिस की वर्दी, हरियाणा पुलिस का फर्जी आईकार्ड और एक बाइक बरामद की गई। सोमवार रात को राजेंद्रा पार्क पुलिस को सूचना मिली कि दौलताबाद फ्लाईओवर के पास दो युवक फर्जी पुलिस बनकर लोगों से वसूली कर रहे हैं।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह रात को साढ़े दस बजे राजेंद्रा पार्क की तरफ जा रहा था तभी शनि मंदिर के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और दोनों ने अपने आप को दिल्ली पुलिस का कर्मचारी बताया।
बाइक के डाक्यूमेंट्स दिखाने की बात कहने के बाद युवक से बाइक की चाबी और पांच सौ रुपये ले लिए। रुपए लेने के बाद इन दोनों ने बाइक की चाबी और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से, पुलिस की वर्दी लाए थे। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।