मध्यप्रदेश,14 जुलाई। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। आपको बता दे कि चुनाव आते ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणा की जा रही है,इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारी हितैषी सरकार रही है। कर्मचारियों के हितों में हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों मैनें घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे। 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे। राज्य के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महँगाई भत्ता जुलाई से ही मिलने लग जाएगा। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा।