तापसी पन्नू सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी रखती हैं
- मुंबई,18 जुलाई : सोशल मीडिया से दूर रहने वाली तापसी पन्नू ने पहली बार इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ऑस्क मी एनिथिंग सेशन किया| जिसमें कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर आने वाली फिल्म ‘डंकी’ तक को लेकर फैंस के हर सवाल का जवाब दिया| परन्तु तापसी ने इस सेशन को इंटरेस्टिंग बनाते हुए हर सवाल का क्विक वीडियो में जवाब दिया| यहां तापसी ने ये भी बताया कि वो इस साल काम कम और घूम ज्यादा रही हैं और इन दिनों वो जिस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं उसे पूरा कर वो जल्द ही फिर वेकेशन पर जाएंगी|

- कब करेगी तापसी शादी
- यहां इन सब के बीच एक फैन ने तापसी से शादी को लेकर सवाल कर लिया तो उन्होंने उसका बेहद ही मजेदार जवाब दिया | यहां एक फैन ने तापसी से पूछ लिया कि ‘आप शादी कब करेंगी?’ जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं इसलिए अभी जल्दी तो नहीं, इतना कहने के बाद वो हंसने लगती| वहीं एक फैन ने तो ये भी पूछ लिया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया तो एक्ट्रेस ने कहा, विम्बलडन 2023 |
- सोशल मीडिया से बनाई दूरी
- तापसी पन्नू सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं यही वजह है कि एक्ट्रेस का ये अपने फैंस के साथ पहला चैट सेशन था| उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया ज्वाइन किया तो सोचा लोगों से कनेक्ट करुंगी और एक पॉजिटिव बातचीत होगी लेकिन फिर ये मीडियम नेगेटिविटी से भर गया| सबको एक मौका चाहिए था कि कब किसको गाली दे दे| कुछ प्रॉब्लम निकाल दें, इसे मैं एंजॉय नहीं कर रही थीं |