दिल्ली। राजधानी दिल्ली से 10 साल की नाबालिग लड़की को घरेलू नौकर बनाकर उत्पीड़न का मामला सामने आया है, बच्ची के साथ बुरा व्यवहार किए जाने पर भीड़ ने आरोपी दंपति की पिटाई की है। दोनों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जाने क्या है पूरा मामला।
आपको बता दे कि महिला पायलट पूर्णिमा बागची (33) और उसके पति कौशिक बागची (36) द्वारका सबसिटी इलाके में नाबालिग बच्ची को घर में काम कराने के दौरान उसके साथ मारपीट करते थे और प्रेस से हाथ जला देते थे। जब लोगों को इस बात की सुचना मिली तो लोग गुस्से में आरोपी के घर के पास पहुँच गए और दोनों की घर के बाहर जमकर पिटाई की। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि भीड़ ने पहले महिला पायलट को घर की दहलीज से बाल पकड़कर खींचा और फिर सड़क पर लाकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच, बचाने आए पति के साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस ने आरोपी महिला पायलट को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा तिहाड़।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला पायलट को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया है। आईपीसी की धारा 323,324,342 और बाल श्रम अधिनियम, 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने दंपति के साथ मारपीट की क्योंकि हमलावरों के खिलाफ भी शिकायत मिली है।