जाट, नॉन जाट, मुस्लिम, हिंदू ,गुर्जर, राजपूत समाज में आपस में सत्ता के इशारे पर बना टकराव
- चण्डीगढ़, 23 जुलाई : जैसे जैसे देश में लोकसभा एवं कुछ प्रदेशों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर अब समुदायों को आपस में लड़वाकर बांटा जा रहा है जिसके चलते जहां हरियाणा प्रदेश में भाईचारे में खटास आ रहा है तो वही आपस में ही टकराव बनता जा रहा है और हरियाणा प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी भाईचारे के टकराव को खत्म करने की बजाय बढ़ावा दे रही है।
- 4 साल पहले हुए हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जाट नॉन जाट में वोटों का बंटवारा हुआ । नॉन जाट का कांग्रेस पार्टी की ओर अधिक झुकाव रहा और कुछ प्रतिशत जेजेपी, इनेलो के पास जाट वोट भाजपा से हटकर चली गई और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में अपने बल पर पहुंचते-पहुंचते रह गई ।आखिरकार सरकार बनाने के लिए जेजेपी का सहारा लेना पड़ा और सत्ता में आ गई लेकिन हरियाणा प्रदेश के जिस जाट समाज में भाजपा से अलग होकर बीजेपी को अपना वोट देकर मजबूत किया वही जेजेपी जाट समाज को धोखा देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शामिल हो गई जो आज भी जाट समाज की आंखों में जेजेपी पार्टी रख रही है। जेजेपी को जाट समाज ने भाजपा की सरकार को सत्ता से दूर रखने के लिए वोट की थी लेकिन अब हरियाणा प्रदेश में जाट समाज ने भी समाज के साथ धोखा करने वाली पार्टी जेजेपी से दूरी बनाना शुरू कर दिया है । आने वाले समय में जेजेपी का क्या हाल होगा यह तो समय ही बताएगा।
- मुस्लिम, हिंदू के नाम पर वोट बटोरने वाली भाजपा से राजपूत समाज बनाने लगे हैं दूरी
- हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी सत्ता में तीसरी बार वापसी करने के लिए दिन रात एक किए हुए है अब तो रूठे हुए घर बैठे हुए कार्यकर्ताओं की याद आने लगी है । दूसरी ओर अभी तक जाट, नॉन जाट, हिंदू, मुस्लिम के नाम पर चुनाव हरियाणा प्रदेश में लड़ती रही मगर अब की बार हरियाणा के कैथल में भाजपा सरकार में एक समुदाय के मंत्री के इशारे पर राजपूत समाज के साथ जिस तरह से व्यवहार किया गया । सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया । समाज इसका बदला आने वाले लोकसभा विधानसभा के चुनाव में वसूल करेगा । यह यह घोषणा हरियाणा राजपूत सभा का नेतृत्व कर रहे नरेश चौहान एडवोकेट कर चुके हैं। चौहान ने यह कहा की पीटते भी रहे और वोट भी उसी पार्टी को देते रहें । यह कभी मंजूर नहीं है समाज को । राजपूत समाज के जिला गुरुग्राम के प्रधान तिलक चौहान ने कहा राजपूत समाज समय आने पर अपना बड़ा फैसला लेगा । उन्होंने कहा सरकार के इशारे पर ही समाज के लोगों पर पुलिस की लाठियां चली जो निंदनीय है । हिंदू सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर किस प्रकार से सरकार की ओर से दोनों समाजों में टकराव पैदा किया गया उसे समाज भली-भांति जानता है।
