- चंडीगढ़, 26 जुलाई : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला में आई बाढ़ के बाद पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए लगातार फील्ड में रहे और बाढ प्रभावितों का लगातार सहयोग करते रहे। आज इसी कडी में उन्होंने अम्बाला छावनी इंडस्ट्री एरिया के उद्योपत्तियों से कहा कि अम्बाला छावनी में आई बाढ़ रूपी विपदा में वह उद्योगपत्तियों के साथ हर समय खड़े हैं। उन्होंने इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपत्तियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने हेतू आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में जल्द समाधान निकाला जाएगा।
- इससे पहले, गृह मंत्री अनिल विज को उद्योगपत्तियों ने अवगत कराया कि बाढ़ आने की वजह से पूरा इंडस्ट्री एरिया काफी प्रभावित हुआ है और उनके दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड खराब हो चुका है। पानी निकासी होने के बाद उद्योग को पुनः पटरी पर लाने के लिए अभी वह प्रयासरत हैं। विज को अवगत कराया गया कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक है और यदि वह रिटर्न समय पर फाइल नहीं करते तो उन पर पेनेल्टी लगेगी। उद्योगपत्तियों ने गृह मंत्री विज से जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अतिरिक्त समय प्रदान करने की मांग की है।
- गृह मंत्री ने इंडस्ट्री एरिया में सफाई कराने के निर्देश दिए
- उद्योगपत्तियों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में सीवरेज की सफाई कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों दिए और इंडस्ट्री एरिया में नगर परिषद को सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। विज ने बताया कि इंडस्ट्री एरिया के साथ लगते टांगरी नदी क्षेत्र को जलभराव से मुक्त करने हेतू टांगरी नदी के तल को गहरा किया जाएगा और खोदी हुई मिट्टी को साइड में लगाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पहले ही टांगरी नदी के दूसरी तरफ पक्का तटबंध बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
- गृह मंत्री ने इंडस्ट्री एरिया में बाढ़ के समय लगातार किया मुआयना
- बाढ़ के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में जलभराव की स्थिति का कई बार आकर मुआयना किया था। उन्होंने अधिकारियों को यहां अतिरिक्त पम्प सेट लगाकर पानी निकासी के अलावा फायर ब्रिगेड, पोकलेन मशीन, इंडस्ट्री एरिया के टूटे तटबंध को पुनः पक्का करने के निर्देश दिए थे । विज के प्रयासों की वजह से ही इंडस्ट्री एरिया से पानी निकासी संभव हो सकी थी।