- मुंबई,30 जुलाई : हाल ही में बिग बॉस में सलमान खान ने एल्विश यादव को जमकर फटकार लगाई है। यहां उन्होंने एल्विश से उनके फॉलोवर्स की संख्या पूछ ली। सलमान इतने गुस्से में थे कि उन्होंने बीच शो में एल्विश की मां को वीडियो कॉल कर दिया। एल्विश अपनी मां को देख कर फफक कर रोने लगे।
- बता दे कि एल्विश ने शो की एक अन्य कंटेस्टेंट बेबिका को अपशब्द कह दिया था। सलमान एल्विश की इस हरकत से काफी नाराज हुए। उन्होंने एल्विश को पॉइंट करके कहा कि आपके भले ही कितने ही फॉलोवर्स क्यों न हो, लेकिन शो में गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सलमान ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि इससे व्यूअरशिप कम हो जाए।
- सलमान ने पूछा कितने फॉलोवर्स हैं?
- सलमान खान हर शनिवार और रविवार को बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ सवाल-जवाब करते हैं। इस दौरान वे शो के कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाते हैं। इस बार उनके निशाने पर एल्विश यादव थे। यहां इस बार सलमान ने एल्विश को फटकारते हुए कहा कि आपके कितने फॉलोवर्स हैं, आप यह सब करके अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं कि घटाना चाहते हैं। अगर आप अच्छा कंटेंट बनाएंगे तो लोग आपको पसंद करेंगे लेकिन यह सब करेंगे तो आपका नुकसान ही होगा।
- सलमान ने एल्विश के फैंस पर भी सवाल किया
- सलमान ने एल्विश से पूछा कि क्या उनके फॉलोवर्स असली हैं या खरीदे गए हैं। जवाब में एल्विश कहते हैं कि उनके सभी फॉलोवर्स असली हैं।
- तब सलमान ने कहा आप एक काम करिए। अपनी फैन आर्मी में जॉइनिंग के लिए 500 रुपए लेने शुरू कर दो। फिर देखते हैं कि कितने लोग आपके साथ असल में जुड़ते हैं।
- इतना ही नही सलमान ने कहा कि असली आर्मी वो होती है कि जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा करती है। वो आर्मी है तभी आपकी आर्मी चल रही है। इसलिए सोशल मीडिया आर्मी पर इतना घमंड न करो। मुझे पता है कि मेरी ये बातें आपके फैंस को पसंद नहीं आएगी। इससे शो को नुकसान भी हो सकता है, लेकिन फिर भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा।