- सिरसा,30 जुलाई : हरियाणा के सिरसा में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। उसे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था। युवक की पहचान कालावांली के गांव देसू मलकाना के गुरप्रीत के तौर पर हुई है। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस के टॉर्चर से हुई है तो वहीं पुलिस का कहना हे कि गुरप्रीत ने नशे का ओवर डोज लिया था।
- बता दे कि गांव देसू मलकाना निवासी गुरप्रीत शनिवार शाम को खेत से ट्रैक्टर लेकर घर के पास पहुंचा तो एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने दबोच लिया। पुलिस उसे अपने साथ सिरसा ले गई। वहीं कुछ घंटों के अंतराल के बाद परिजनों को आढती द्वारा गुरप्रीत की मौत होने की सूचना दी गई।
- गुरप्रीत के परिजन नछत्तर सिंह व दया सिंह ने आरोप लगाए कि गुरप्रीत को पुलिस कस्टडी में लेकर मारा पीटा गया है। इस कारण से गुरप्रीत की मौत हुई है। पुलिस गुरप्रीत को झूठे केस में फंसाना चाहती थी। इस पर गुरप्रीत नहीं माना, जिसके चलते पुलिस ने गुरप्रीत को बिना किसी जुल्म के घर से उठाया है।
- उन्होंने बीच रास्ते में पुलिस से गुरप्रीत द्वारा किए गए गुनाह के बारे में पूछने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उनकी एक न मानी। कुछ घंटों के बाद आढती ने फोन कर बताया गया कि गुरप्रीत की मौत हो गई है। पारिवारिक सदस्य आढती सहित वे सभी मौके पर गए।
- उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कठोर यातनाएं देकर उसे मौत के घाट उतारा है। दूसरी तरफ एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी दाताराम ने बताया कि गुरप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस टीम देसू मलकाना गई थी। जैसे ही गुरप्रीत को पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया तो उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। फिर उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गुरप्रीत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत ने ओवरडोज नशा लिया हुआ था। मृतक गुरप्रीत चिट्टे नशे का सेवन करता था और वह नशा बेचता भी था। गुरप्रीत पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।