- गुरुग्राम,1 अगस्त : गुरुग्राम-अलवर रोड पर बादशाहपुर कस्बे में कुछ युवकों ने सड़कों पर उत्पात मचाया और कुछ दुकानों के शीशे तोड़े गए तो कुछ दुकानों में रखे सामान को लूट ले गए जबकि कुछ ही दूरी पर भारी पुलिस बल तैनात लेकिन इसके बावजूद भी दुकानों में तोड़फोड़ लूटपाट की घटना हुई।
- बता दे कि मेवात में सोमवार को आगजनी की घटना विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला करने के विरोध में मंगलवार को भी पूरे दिन मेवात और गुरुग्राम में अफरा तफरी का माहौल रहा । गुरुग्राम से अलवर जाने वाले रोड पर बादशाहपुर कस्बे में करीब 3:00 भारी संख्या में युवक सड़कों पर आ गए और देखते देखते दुकानों को निशाना बना दिया । यहां एक दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की वहीं कुछ दुकानों से सामान भी लूट ले गए । कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस प्रशासन की टीम जब दुकानों से लूटपाट कर युवक इधर-उधर भागने लगे तो पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे युवकों को खदेड़ दिया लेकिन युवक फिर भी नहीं माने और सेक्टर 68 के अलावा अन्य जगहों पर भी तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
- बादशाहपुर कस्बे में युवकों की अधिक संख्या देखते हुए जहां पुलिस बल मुख दर्शक बना रहा वही दुकान मालिक अपनी-अपनी दुकानों से भाग खड़े हुए और युवकों ने भारी संख्या में सड़क के दोनों और तोड़फोड़ की और आने जाने वाले कुछ युवक अपने वाहनों पर समान दुकान से लूट ले गए । पुलिस ने खाली दुकान पर पुलिस के कई जवानों को तैनात किया है । बादशाहपुर में भी काफी देर तक तनाव दिखाई दिया वही मेवात के तावडू के आसपास के इलाकों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और वहां पर भी पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है।
