डीजीपी पद की दौड़ में मिश्रा और अकील पिछड़े
- चंडीगड़,16 अगस्त : लगातार पिछले कई दिनों से हरियाणा में डीजीपी के नाम को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। अब हरियाणा के नए डीजीपी आईपीएस शत्रुजीत कपूर बनाए गए है। वह 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह लेंगे।
- बता दे कि हरियाणा प्रदेश के नए डीजीपी आईपीएस शत्रुजीत कपूर के तौर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की पहली पसंद बताए जा रहे हैं और शायद यही वजह है कि उनका नाम डीजीपी के लिए लगभग तय माना जा रहा है। कपूर वर्तमान में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी हैं।
- इसके अलावा ये भी बता दें कि हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। जिन तीन नामों पर संघ लोक सेवा आयोग ने मुहर लगाई है, उनमें शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम शामिल था। हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे। हरियाणा पुलिस में उनकी इमेज एक तेजतर्रार और सख्त अफसर की है। शायद यही वजह है, जिसके लिए उन्हें नए डीजीपी के तौर पर कमान मिली। हरियाणा के जींद से आने वाले शत्रुजीत कपूर का ट्रैक रिकॉर्ड ने भी उनके चयन में अहम भूमिका निभाई है। बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कामों की तारीफ आज भी होती है।
- कल ही नाम फाइनल हुआ सीएम आवास पर
- 1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर के नामों को लेकर CMO में मंगलवार को लगभग 3 घंटे मंथन चला। इस मंथन में पैनल में सबसे जूनियर IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर के डीजीपी के बनने के पूरे आसार बन गए थे। जिसके बाद कपूर वहां पहुंच गए।
- मोहम्मद अकील थे सबसे सीनियर
- हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं। इनके पास फिलहाल DG जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। RC मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। मौजूदा समय में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। लेकिन इनमे सबसे जूनियर IPS शत्रुजीत कपूर को हरियाणा का नया डीजीपी बनाया गया है।