- गुरुग्राम,17 अगस्त : यूट्यूबर एल्विश यादव की बिग बॉस ओटीटी-2 पर हुई जीत के बाद गुरुग्राम और उसके गांव वजीराबाद में जश्न का माहौल है। बता दे कि एल्विश के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और मिठाई बांटी जा रही है। एल्विश के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। इसमें उसे एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक गाड़ियों के काफिले के साथ लाने की बात कही जा रही है। एल्विश की सफलता से क्षेत्र के युवाओं में गजब का उत्साह है।
- इसके अलावा बता दे कि वजीराबाद के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले एल्विश का लोकप्रियता हासिल करने तक का सफर बेहद दिलचस्प है। पिता शिक्षक हैं और एल्विश ने शिक्षा वाणिज्य विषय के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है। क्षेत्र के युवा कहते हैं एल्विश की सफलता ने उन्हें भी प्रेरित किया है कि वह भी कुछ ऐसा क्रिएटिव करें जिससे उन्हें भी ऐसी सफलता मिले।
- 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल होंगी एल्विश के काफिले में
- एल्विश के जीतने के साथ ही गुरुग्राम के युवा इस कदर हर्षेाउल्लास से भरे हुए हैं कि वह उसके मुंबई से गुरुग्राम आने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से ही 100 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले को शामिल करने की बात कर रहे हैं। यहां युवाओं का कहना है कि दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुग्राम में एल्विश के घर तक गाड़ियों के काफिले के साथ रैली निकाले जाने के लिए प्रशासन से भी अनुमति ली जाएगी। जिसके बाद ही ये रैली निकली जाएगी।