- नारनौल,17 अगस्त : हरियाणा में नारनौल के गांव भोजावास में एक निजी स्कूल के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला है। इस युवक के मुंह को बुरी तरह से नोचा हुआ था। इस बारे में युवक के परिजनों ने हत्या के आशंका जताई है तो वहीं मृतक युवक वांछित अपराधी था इस पर दो मामले भी दर्ज हैं। मृतक युवक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। गांव भोजावास में एक निजी स्कूल के पीछे खेतों में गुरुवार सुबह लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी। सरपंच ने इस बारे में फोन कर पुलिस को बताया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
- इसके अलावा बताया जा रहा है कि युवक का मुंह बुरी तरह से नोचा हुआ था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त नांगल चौधरी के गांव छापडा निवासी रिंकू के रूप में की। जिसके बाद परिजनों को फोन किया गया तो वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया। अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने रिंकू की पहचान की। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की किसी ने हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि युवक दो मामलों में वांछित अपराधी रहा है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है।