उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि
हरियाणा, नूंह, 21 अगस्त। गांव संगेल निवासी भारतीय सेना में कार्यरत लांस नायक तेजपाल सिंह, जोकि सडक़ हादसे में शहीद हो गए थे, का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपायुक्त ने शहीद लांस नायक तेजपाल सिंह के परिवार जनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि भगवान इस घड़ी में परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
बता दें कि 311 मेड रेजिमेंट में सेवारत लांसनायक तेजपाल सिंह पुत्र जयवीर वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। बीते शनिवार को लेह से 6 किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह के पास सडक़ दुर्घटना मेें अन्य जवानों के साथ वह शहीद हो गया था। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे, मां व पिता, भाई व बहन को छोडक़र गए हैं।
तेजपाल अमर रहे के नारों से गूंज उठा आसमान
शहीद तेजपाल का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव संगेल पहुंचा तो तेजपाल अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर पर जगह-जगह फूल बरसाए गए व रिंकू अमर रहे के नारे भी लगाए। ग्रामीण अचानक हादसे में शहीद हुए तेजपाल की घटना से दुखी थे तथा पूरा गांव ने गमगीन माहौल में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह, नूंह से विधायक आफताब अहमद, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित अन्य मौजिज लोगों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धांजलि अर्पित की।