डीएसपी राजेश चेची को लगाया गया डीजीपी का एसओ
गुरुग्राम , डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर ने स्वयं के कामकाज को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के सबसे ईमानदार अफसर राजेश चेची को चुना है।
उन्हें स्टॉफ ऑफिसर (एसओ), डीजीपी का जिम्मा सौंपा जा रहा है। आपको बता दें, राजेश चेची फिलहाल सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी थे। इससे पहले राजेश चेची गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह वर्क के एसओ रह चुके हैं। राजेश चेची अपनी ईमानदार छवि के कारण प्रदेश की जनता में अच्छी खासी पैठ रखते हैं। ग्राउंड स्तर पर उनकी अंतिम व्यक्ति तक काफी अच्छी पकड़ हैं। राजेश चेची मृदुभाषी है और मीडिया फ्रेंडली है। अपराधियों के खात्मे के लिए सख्त भी कहे जाते हैं। दो बदमाशों का एनकाउंटर में सफाया कर चुके हैं। दरअसल, हरियाणा में एनकाउंटर जैसी व्यवस्था बहुत क्षीण हैं। यहां गैंगस्टर्स को फलने-फूलने दिया जाता है, लेकिन अब देखते हैं नए डीजीपी प्रदेश से गैंगस्टर्स का खात्मा करने में कितने सफल होते हैं।
डीएसपी राजेश चेची जिस समय रेवाड़ी जिले में बावल के डीएसपी थे। तब उनका तबादला होने पर भी बावल क्षेत्र की जनता ने प्रदर्शन शुरु कर दिया था। एक अच्छी व बेदाग छवि रखने वाले अधिकारी को बावल की जनता ट्रांसफर होकर जाने देना नही चाहती थी। बावल क्षेत्र की जनता ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी से मिलकर डीएसपी राजेश चेची का तबादला रोकने की गुहार लगाई थी।
उपरोक्त बातों से आप यह अंदाजा लगा सकते हो की राजेश चेची कितनी साफ छवि के अधिकारी है। चेची ने जहाँ भी अपना नौकरी का कार्यकाल पूर्ण किया है। उनकी बेदाग छवि ने अपनी पहचान की छाप छोड़ी है।
यही कारण है की कोई भी उन्हें तबादला होने पर जाने देना नही चाहता है। इतनी साफ छवि व मृदुभाषी अधिकारी को अपने इलाके में हर कोई रखना चाहता है। इसी बेदाग छवि के कारण डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर ने इन्हें अपना स्टॉफ ऑफिसर नियुक्त किया है।