सिरसा,23 अगस्त। हरियाणा में सिरसा के नाथूसरी चोपटा-भट्टू रोड़ पर गांव पीलीमंदोरी के पास हुए भीषण सड़क हादसे मेें एक होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सिरसा से अपने गांव चूली बागडिय़ां कार पर लौट रहे थे कि रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पाकर भट्टू थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायलो को संभाला। चोटिल हो जाने से मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एम्बुलेंस के सहारे मृतक मनोज कुमार को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में पहुंचाया गया। जबकि घायल सुरेंद्र को भट्टू के सीएचसी में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।4भट्टू थाना पुलिस के अनुसार गांव चूली बागडिय़ां जिला हिसार निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र कुमार व 28 वर्षीय मनोज दोनों होमगार्ड में लगे हुए थे और उनकी सिरसा में ड्यूटी थी। आज वे कार में सवार होकर सिरसा से वापस अपने गांव चूली बागडिय़ां लौट रहे थे। जब वे गांव नहराना और पीलीमंदौरी के बीच पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। कार बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई जिससे मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुरेंद्र को गंभीर हालत में भट्टू सीएचसी लाया गया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफ र कर दिया गया। मनोज के शव का आज सांय गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।