आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में अपना जोर आज़मायेगी
राजस्थान भाजपा में खींचतान तेज
सबसे अधिक डर भाजपा समर्थको को
सीट एक दावेदार अनेक
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए टिकट की मांग करने वाले विभिन्न दलों के नेताओं में भूचाल सा आ गया है और अपनी-अपनी टिकट पक्की कर जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए चुनाव मैदान में उतर गए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में टिकट वितरण कमेटी की अभी बैठक तक नहीं हो पाई है लेकिन भाजपा समर्थक चुनाव मैदान में छलांग लगा दि वही टिकटों के बंटवारे को लेकर राजस्थान भाजपा में खींचतान तेज हो गई।
कैसे मनाए वसुंधरा को
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को कही भाजपा राजस्थान की बड़ी नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाराजगी महंगी ना पड़ जाए इसलिए केंद्रीय भाजपा नेतृत्व अभी निर्णय नहीं ले पा रहा की राजस्थान में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में किसका नेतृत्व कारण अगर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनदेखी की जाती है तो राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना बड़ी चुनौती होगी और लोकसभा में वसुंधरा की नाराजगी से कहीं नुकसान भारतीय जनता पार्टी को नए हो जाए भाजपा केंद्र नेतृत्व अंदरूनी तौर पर वसुंधरा की अनदेखी करने का मन बना चुकी है लेकिन साथ डर भी सता रहा है।
टिकट मांगने वाले दो पाटों में फंसे
राजस्थान में भाजपा से टिकट की मांग करने वाले नेता वसुंधरा और केंद्रीय नेतृत्व के अलावा राजस्थान के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दो पाटों में फंस गए हैं सूत्रों की माने तो अधिकतर टिकट मांगने वाले वसुंधरा के पक्ष में है अभी तक और कुछ टिकट मांगने वाले नेता केंद्र में जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , कर्नल राजवर्धन राठौर के अलावा कई नेताओं के संपर्क में जिनकी संख्या बहुत कम है।
सीट एक दावेदार अनेक
राजनीतिक पंडितों की माने तो राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर चार दर्जन से अधिक भाजपा के समर्थक टिकट मांग रहे हैं लेकिन सीट एक है दावेदार अनेक है और जिस नेता को टिकट नहीं मिलेगी वह हर 5 साल की तर्ज पर बहुजन समाज पार्टी ,आम आदमी पार्टी और सपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ते हैं और राजस्थान में कलचर बनता जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अपना जन आधार एक दो सीटों पर बनाए रखती है और विधानसभा में एक दो सीट बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान विधानसभा में पहुंचती है लेकिन अबकी बार आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में अपना जोर आज़मायेगी।