मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर योजना राशि के 4 को मिले चैक
राजेंद्र कुमार
सिरसा, 4 सितंबर। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने दावा किया है कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी राज्यों में हरियाणा सबसे तेज गति से विकास करने वाला दूसरे नंबर का प्रदेश है। प्रदेश के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीब वर्ग के उत्थान, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में बेहतरीन काम हो रहा हैं, विकास की लहर से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है।
वे स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान बिजली मंत्री ने सुरेरां, खाई शेरगढ़, बुर्ज कर्मगढ, रानियां, जोधपुरिया, केवल, पन्नीवाला मोटा, खारियां, फतेहपुरिया, रोड़ी, अहमदपुर, रुपावास, ओटू, मम्मड़ आदि गांवों के लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी बरसात व बाढ़ के कारण कई सेवाएं प्रभावित हुई थी, जोकि अब सुचारू रुप से चल रही है। आज बिजली, जनस्वास्थ्य, आबकारी, पीडब्ल्यूडी हर विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अच्छे ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे है, आगामी एक वर्ष में सभी लंबित कार्य पूरे करवा दिए जाएंगे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर योजना के तहत 4 लाभार्थियों को तीन लाख 25 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किए। किसानों के हित उनके लिए सर्वपरि हैं और किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी जिम्मेवारी है। वे स्वयं किसान होने के नाते किसानों की समस्याओं और उनके हितों को भली-भांति समझते हैं। प्रदेश सरकार किसान एवं खेतीहर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है। सरकार की सोच है कि किसान और मजदूर वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाए।