नितिन गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारतमाला प्रोजेक्ट पर फीडबैक लिया
राजेंद्र कमार
सिरसा,5 सितंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी विशेष विमान से सुबह वायु मार्ग से वायुसेना केंद्र सिरसा पहुंचे जहां पर भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य,कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह,राणियां के पूर्व विधायक रामचंद्र कम्बोज,भाजपा नेता गोबिंद कांडा व प्रदीप रातुसरिया ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भी मौजूद थे। इसके बाद नितिन गडकरी हरियाणा-राजस्थान सरहद के गांव गोगा मेड़ी में वीर जाहरवीर गोगा जी धर्मस्थल के दर्शन करने व राजस्थान भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में शिरकत करने के लिए हेलीकाप्टर सेे रवाना हुए।
गोागामेड़ी में कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात बाद दोपहर पुन: नितिन गडकरी हैलीकाप्टर से सिरसा वायुसेना केंद्र पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व कई अन्य नेता भी थे। नितिन गडकरी को विदाई देने के लिए भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य व प्रदीप रातुसरिया सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। वायुसेना केंद्र के लॉज में नीतिन गडकरी,राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व अन्य भाजपा नेताओं ने जलपान किया।
भाजपा प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने अल्प समय के बावजूद उपस्थित लोगों से भारतमाला प्रोजेक्ट पर फीडबैक लेते हुए ओर सुधार के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने गोगामेड़ी से आरम्भ हुआ परिवर्तन यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस शासन में फैले भ्रष्टाचार व असुरक्षा के माहौल से परेशान है तथा सत्ता बदलाव चाहती है। तत्पश्चात नितिन गडकरी अपने विशेष विमान से देहली जबकि राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हैलीकॉप्टर से जयुपर के लिए प्रस्थान कर गए।