खेतों में बाजरे की फसल में भरा पानी
दिल्ली एनसीआर की सड़क भी जल मग्न
चंडीगढ़। लगातार हो रही दो दिनों की बरसात से जहां किसानों की बाजरे की फसल बर्बाद हो गई वहीं खेतों में बाजरे की फसल में पानी भरा गया जिसके चलते किसान एक बार फिर कर्ज के नीचे आ गया। किसानों ने अपनी फसल के लिए हरियाणा सरकार के कृषि भूमि विकास बैंक से ऋण लिया और खेतों में बाजरे की फसल उगाई लेकिन किस को क्या पता था जब तक उनकी फसल पककर तैयार होगी उससे पहले ही वह बर्बाद हो जाएंगे भगवान की मार से कोई नहीं बच पाता किसान के साथ भी ऐसा ही हुआ खेतों में कटने को तैयार बाजरे की फसल लगातार दो दिनों की बरसात के चलते बर्बाद हो गई बाजरे के खेतों में कई कई फुट पानी भरा गया और फसल जमीन पर गिरकर नष्ट हो गई। किसान अपनी फसल को बर्बाद देखते हुए जहां दुखी है वही एक बार फिर हरियाणा सरकार की ओर देखने लगे हैं क्योंकि जब-जब किसानों की फसल बर्बाद हुई है तब तक हरियाणा सरकार की ओर से किसने की सहायता की गई पिछले समय बरसात के पानी ने प्रदेश भरा के किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया था और अभी किस उसे बर्बादी से उबरे नहीं थे फिर बरसात ने उन पर कहर ढा दिया।
गुरुग्राम के पटौदी संदीप सिंह यादव ने बताया उन्होंने सरकारी बैंकों से ऋण लेकर बाजरे की फसल उगाई थी लेकिन बरसात में उसको भी बर्बाद कर दिया यहां तक बरसात से पशु भी अब बाजार को खाने के लिए तैयार नहीं होगा क्योंकि बाजरे की पूली जहरीली हो गई जिसको पशु को खिलाया जाता था लेकिन अब पशु लायक भी नहीं रही।
दिल्ली एनसीआर में सड़कें के भी बरसात पानी से लबालब
दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही 2 दिन से बरसात से जहां सड़के पानी से लबालब हो गई वहीं ग्रामीण इलाकों में भी खेतों के साथ-साथ गलियों में भी पानी जमा हो गया यहां तक की गुरुग्राम साइबर सिटी के नाम से विदेश में पहचान बनाए हुए हैं उसे साइबर सिटी में भी पानी जमा हो गया यहां तक की दिल्ली जयपुर हाईवे के अलावा अन्य सड़कों से पानी निकालने के लिए नगर निगम , जीएमडीए लाखों रुपए खर्च कर पंपों से पानी निकल रही है और वह अपनी अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में भरा रहा है जिससे ग्रामीण भी परेशान है।