उत्तर प्रदेश / उत्तर प्रदेश मैं स्थित जौनपुर के बरसती थाना क्षेत्र के जमुनीपुर में दहेज के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है । आपको बता दे कि दहेज के लिए पत्नी की प्रताड़ना और उसके रहते हुए भी दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में जो पहली पत्नी थी उसने थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है आरोपी ने चार साल पहले जब शादी की थी । तब कुछ दिन बाद से ही बुलेट के साथ 5 लाख नगद के लिए उसे परेशान करने लगा था और जब पति ने दूसरी शादी रचा ली तब पहली पत्नी को और भी ज्यादा परेशान करने लगा फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है |
आपको बता दे की प्रयागराज की रहने वाली सबको ने बताया कि उसकी शादी पिछले 4 साल पहले हुई थी । वह जमुनीपुर के मोहम्मद साहिल से हुई थी और अभी उससे मेरे दो बच्चे भी हुए हैं शादी के कुछ दिन बाद ही साहिल उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा । और उससे बुलेट के साथ 5 लख रुपए लाने के लिए बोलने लगा और कहने लगा कि जो अपने घर से लेकर आओ जिस पर युवती ने कहा कि मेरे पिता दहेज में सब कुछ दे चुके हैं और अब उनकी हैसियत नहीं है इस पर मुझे और ज्यादा वह प्रताड़ित करने लगा |
दहेज न देने पर जला देने की धमकी भी दी
सब्बो ने बताया कि उसके पति दहेज न देने पर जला देने की धमकी देने लगा और मारपीट करने लगा । और सब्बो ने ये भी बताया कि उसके ऊपर 4 साल से और ज्यादा प्रताड़ित करने लगा और मारपीट भी करने लगा और पति के साथ साथ सास राबिया बेगम और उसके ससुर सरीफ भी मारपीट करते थे और जला देने की धमकी देते थे ।
और सब्बू ने यह भी बताया कि मेरे पति ने 24 अगस्त को दूसरी शादी भी कर ली और इस बात का पता मुझे जब चला जब वह मुझे हद से ज्यादा प्रताड़ित करने लगा आपको बता दे कि इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कार्यवाही भी कर रही है ।