हरियाणा में कैंसर के मरीजों को मिलेगी पेंशन होगी
सिरसा, 15 सितंबर। हरियाणा सरकार ने अनोखी पहल करते हुए करते हुए कैंसर बीमारी के स्टेज 3 तथा स्टेज 4 के मरीजों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। कई बार कैंसर बीमारी की दशा में स्टेज का निर्धारण नहीं हो पाता है, जैसे ब्लड कैंसर, ब्रेन टयूमर आदि तो ऐसी स्थिति में भी कैंसर रोगी को पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन उन मरीजों को दी जाएगी जिनकी फैमिली आईडी में पारिवारिक आय तीन लाख तक होगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू ने ने बताया कि कैंसर मरीजों का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन के लिए यह आवश्यक है कि मरीज के कैंसर बीमारी की स्टेज किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज या किसी सरकारी कैंसर संस्थान द्वारा अवश्य प्रमाणित हो। जो मरीज किसी निजी अस्पताल में कैंसर बीमारी का उपचार ले रहे हैं, वे किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज या किसी सरकारी कैंसर संस्थान से अपनी कैंसर की स्टेज प्रमाणित करवाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। परामर्शदाता कमल कक्कड़ ने कहा कि यह पेंशन किसी भी अन्य पेंशन से अतिरिक्त होगी, अर्थात जो मरीज पहले वृधावस्था सम्मान पेंशन या विधवा पेंशन आदि कोई भी अन्य पेंशन ले रहे हैं, वे कैंसर पेंशन लेने के लिए भी हकदार होंगे।
उप सिविल सर्जन (एनसीडी) डा. विपुल गुप्ता द्वारा बताया गया कि आवेदन के लिए मरीज को अपना आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते की जानकारी, सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी अथवा प्रमाणित कैंसर स्टेज 03 या स्टेज 04 का सर्टिफिकेट तथा ट्रीटमेंट रिकॉर्ड साथ लाना आवश्यक होगा। कैंसर मरीज इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नागरिक अस्पताल स्थित जिला एनसीडी सैल कमरा नंबर 13 से अथवा स्वास्थ्य विभाग के सभी सीएचसी या पीएचसी से भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों का डाटा रजिस्ट्रेशन उपरांत स्वास्थ्य विभाग के पंचकूला मुख्यालय को भेजा जाता है जिसे मुख्यालय तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा वेरिफिकेशन उपरांत सेवा विभाग में भेजा जाएगा, जिसके बाद सेवा विभाग द्वारा मरीजों को पेंशन प्रदान की जाएगी।