जींद । जींद जिले के गांव बद्दोवाला के बस स्टैंड पर तेज स्पीड में चल रही रोडवेज बस से एक छात्रा कूद गई और इसमें छात्रा की दोनों टांग टूट गई। दरसल छात्रा नरवाना के बस स्टैंड से लंबे रुट की बस में सवार हो गई थी और उसने बदोवाल गांव में पहुंचने पर बस को रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक व परिचालक ने लंबा रुट होने का हवाला देकर बस को रोकने से इंकार कर दिया।
जैसे ही बस रोकने से इंकार किया तो छात्रा खिड़की से नीचे कूद गई। छात्रा के कूदते ही उसके दोनों पांव सड़क पर जाकर लगे और उनमें फैक्चर हो गया। घायल छात्रा को अस्पताल में दाखिल करवाया गयाए लेकिन जैसे ही घटना का पता चला तो ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और घटना के विरोध करने का निर्णय लिया है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को नरवाना के बस स्टैंड पर ताला जड़ दिया और बस के चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।