रोहतक । रोहतक में परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सलारा मोहल्ला में व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और 6 साल की दिव्यांग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने 2 साल के बेटे को लेकर इस्माइला गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।मृतक संदीप (35) गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता था। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से संदीप के घर में घरेलू कलह चल रही थी। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था।घटना की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वहीं उन्होंने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। SFL टीम को भी मौके पर बुलाया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।