जिला उपायुक्त को बिजली मंत्री कड़े निर्देश लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ करें करवाई
एसडीओ को लटकते हुए तारों की शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
गुरुग्राम। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भोड़ा कला बिजली बोर्ड के लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बिजली मंत्री ने कहा जो अधिकारी लोगों की शिकायतों का समाधान नहीं कर सकता उसे मेरे विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ बिजली विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने चीफ सेक्रेटरी को भी ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लापरवाधिकारी किसी भी सूरत में नहीं बक्शे जायेंगे, निशांत कुमार यादव
गुरुग्राम के जिला उपयुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले के सबसे बड़े गांव भोड़ा कला में बिजली के लटकते हुए तारों से संजय पुत्र जगदीश की करंट लगने से हुई मौत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने पटौदी के एसडीएम और बिजली विभाग की उच्च अधिकारियों को भोड़ा कला बिजली घर में बैठे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा अगर शिकायत देने के बावजूद समाधान नहीं होता है तो वह उनके कार्यालय को अपनी शिकायत दे सकते हैं जिस पर लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
इस गांव में पहले भी हो चुकी है लटकते हुए तारों से दो मजदूरों की मौत
इसी गांव में लटकते हुए बिजली के तारों से दो मजदूरों की मौत हो गई थी इसके बावजूद भी इस गांव का बिजली विभाग कुंभकरण नींद सोया हुआ है आए दिन कोई ना कोई हादसे हो रहे हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रंग रही हादसे के बाद खाना पूर्ति करने के लिए अधिकारी इधर-उधर आते हैं लेकिन फिर भूल जाते हैं।
किसान भी बिजली के लटकते हुए तारों से भयभीत
इस गांव में बिजली के तार इतने नीचे लटके हुए हैं की किसान अपने खेत को उपज के लिए तैयार भी नहीं कर सकता हर समय बिजली के करंट का डर लगा रहता है यहां तक की शिकायत करने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं और हादसे से लगातार बढ़ रहे हैं ।
सीएम विंडो भी बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष लाचार
बिजली विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह इससे पहले कभी दिखाई नहीं दिए सीएम विंडो भी इन अधिकारियों के समक्ष लाचार महसूस कर रही है समय पर शिकायत का समाधान नहीं यहां तक की सीएम विंडो पर बिना समस्या का समाधान कर ही विभाग के अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों को सीएम विंडो के माध्यम से समस्या का समाधान करने की झूठी जानकारी पहुंचा रहे हैं मुकेश कुमार ने पिछले दिनों खेतों में बिजली के तार लटकाने की शिकायत की थी मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष में लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिना समाधान के ही अपने उच्च अधिकारियों को सीएम विंडो पर मुकेश की समस्या का समाधान करने की झूठी जानकारी दी जिससे विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं।