9वें स्वच्छता दिवस से पहले प्रधानमंत्री ने कुछ इस अंदाज में विश्व को दिया स्वच्छता का संदेश
जी-20 की मेजबानी करने वाली राजधानी दिल्ली समेत देशभर के शहरों का हो रहा कायाकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यवहार में दिखाई देता है स्वच्छता के प्रति गांधी जी का दृष्टिकोण
दिल्ली | 19 सितंबर | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की। उनके आह्वान के बाद उस दौरान पहली बार पूरे देश में स्वच्छता की अनोखी लहर देखने को मिली। आज जब हमारे देश ने जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की, तो राजधानी दिल्ली समेत देश भर के शहरों में स्वच्छता की दृष्टि से तमाम कायाकल्प देखने को मिले। अब हमारा देश स्वच्छ भारत मिशन के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, तो एक बार फिर स्वच्छता की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। यह परिवर्तन दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ देशवासियों से स्वच्छता के प्रति गांधी जी के दृष्टिकोण को अपनाने की बात करते हैं, बल्कि स्वच्छता के प्रति यह समर्पण उनके व्यवहार में दिखाई देता है।
आज जब हम नौवां स्वच्छ भारत दिवस मनाने जा रहे हैं, तो वास्तव में पहले के मुकाबले स्वच्छता की दिशा में दर्शनीय परिवर्तन हुए हैं। जिस तरह से जी-20 सम्मलेन संपन्न हुआ, देश की राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया। इससे स्वच्छ भारत मिशन को भी एक बूस्ट मिला है और यह दुनिया के सामने नए भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत करने वाला अध्याय रहा है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जी-20 सम्मेलन में आए डेलीगेट्स को लेकर राजघाट स्थित गांधी समाधि स्थल पर लेकर पहुंचे, यह दुनिया के सामने गांधी जी के सपनों वाले स्वच्छ एवं सुंदर भारत की तस्वीर पेश करने वाला क्षण रहा। जी-20 के सफल आयोजन के दौरान दुनियाभर से आए मेहमान काफी प्रभावित दिखे और प्रधानमंत्री के साथ उनकी केमिस्ट्री सुर्खियों में रही।
वर्तमान समय वास्तव में स्वच्छ भारत मिशन के नौ साल का जश्न मनाने का है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत इस जश्न की तैयारियों भी जोरों से चल रही हैं। इस बार 15 सितंबर से शुरू हुआ ‘स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा’ खास रहने वाला है। पूरे देश में जनआंदोलन के रूप में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियां हो रही हैं। इस साल स्वच्छता के जश्न में स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण और जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संयुक्त रूप से भागीदारी निभा रहा है। इसके अंतर्गत ही 17 सितंबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘इंडियन स्वच्छता लीग 2.0’ का भी शुभारंभ किया, जिसमें देशभर के शहरों ने बड़े स्तर पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया। इसी कड़ी में देशभर की नगर निगमों द्वारा ‘सफाईमित्र सुरक्षा शिविर’ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सफाई कर्मचारियों से जुड़ी योजनाओं को और बेहतर बनाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया जा रहा है। अब 1 और 2 अक्टूबर को देशभर में एक बार फिर स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा और इस बार स्वच्छता का संदेश विश्व पटल पर स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित भारत का परचम लहराएगा।