निगम के संयुक्त आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन डॉ. नरेश कुमार ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को लगाई फटकार
- ड्यूटी पूरी न करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
- नगर निगम के रोल कर्मचारी अगर ड्यूटी पर ना मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के आदेश
- कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जितनी ड्यूटी उतना वेतन के फार्मूले पर चलेगा निगम
गुड़गांव 26 सितंबर I नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ नरेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तलब किया और सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के लिए जमकर फटकार लगाई है,
बता दे की नगर निगम गुरुग्राम में करीब 3200 कर्मचारी निगम रोल पर है; विभाग को नगर निगम के लगभग सभी वार्डो से शिकायत मिल रही है कि कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं, जिसको लेकर संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार ने ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं जो रोजाना अपनी पूरी ड्यूटी नहीं करते और ड्यूटी से नदारत रहते हैं,
बता दे की नगर निगम गुरुग्राम में सफाई कर्मचारी समय-समय पर अपनी किसी न किसी मांग को लेकर धरने पर बैठ जाते हैं, कुछ चंद कर्मचारियों के बहकावे में आकर कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर धरने प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं, ऐसी स्थिति में शहर में सफाई व्यवस्था खराब होती है और शहर के अलग-अलग स्थान पर गंदगी फैलने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओं को देखते हुए अब नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार ने सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं, नगर निगम आयुक्त ने साफ कर दिया है कि जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं उनका वेतन रोकने और अगर वह काम पर वापसी नहीं करते और व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करते तो उनके खिलाफ संबंधित कार्रवाई की जाएगी,
बता दे की साइबर सिटी के कई आरडब्ल्यूए संगठनों ने मिलकर निगम के रोल कर्मचारियों की शिकायत निगम के अधिकारियों से की है और मांग की है कि जिन क्षेत्रों में निगम के रोल वाले कर्मचारी लगाए गए हैं उन्हें हटाकर ठेके पर लगाए हुए कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाए, दरअसल जो कर्मचारी रोल पर है वह कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं और ड्यूटी पूरी नहीं करते, वही जो कर्मचारी ठेके पर काम करते हैं उन कर्मचारियों से काम करवाने का दबाव ठेकेदारों पर रहता है, इसलिए ठेके पर कार्यरत कर्मचारी काम में लापरवाही नहीं करते जिससे विभिन्न संगठनों को लगता है कि जो कर्मचारी ठेके पर है अगर वही उनके क्षेत्र में कम करें तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी, रोल पर जो कर्मचारी है उनके खिलाफ मिल रही इस तरह की शिकायत को लेकर अब विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं,