फरीदाबाद, केंद्रीय मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री को हरियाणा व्यापार मंडल ने सौंपा 21 सूत्रीय मांग पत्र भानु प्रकाश। हरियाणा व्यापार मंडल, जिला फरीदाबाद के तत्वाधान में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन खान दौलत राम धर्मशाला में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी कृषणपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मूलचंद शर्मा कैबिनेट मंत्री, श्रीमती सीमा त्रिखा विधायक बड़खल, श्रीमती रश्मि खेत्रपाल ने शिरकत की हरियाणा व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र अतिथि गण को सौंपा गया जानकारी देते हुए भिवानी जिला प्रधान भानु प्रकाश ने कहा व्यापारियों की जान बाल की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार।
प्रदेश में व्यापारी राहत कोष की स्थापना हो जिससे व्यापारियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटने परअविलंब उचित मुआवजा देने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। देश में एक कर प्रणाली अर्थात जीएसटी लागू होने पर मार्केट फीस हरियाणा से समाप्त की जाए या अधिकतम एक प्रतिशत रखी जाए देश के अनेक राज्यों में मार्केट फीस समाप्त की गई है या हरियाणा से बहुत कम अर्थात आधा प्रतिशत और एक प्रतिशत ही है।
प्रदेश के सभी बाजारों में सरकार सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रबंध करें । प्रदेश के मुख्य बाजारों में जहां रुपए का लेन देन अधिक है वहां पर पुलिस की गस्त सुनिश्चित की जाए। सरकारी दफ्तरों में जहां व्यापारियों का आना-जाना रहता है अर्थात उन कार्यालय में व्यापारियों को काम पड़ता है वहां पर व्यापारियों के बैठने के लिए व्यापारी भवन, व्यापारी कक्ष बनाए जाए । किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारिक क्रेडिट कार्ड जारी किया जाए व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर का दर्जा दिया जाए। व्यापारियों की क्षतिपूर्ति योजना व दुर्घटना बीमा योजना के प्रचार व प्रसार हेतु जिला स्तर पर कैंप लगाया जाए । व्यापारियों को आत्म सुरक्षा हेतु आरम लाइसेंस सरल तरीके से उपलब्ध कराया जाए।
जीएसटी में जारी नोटिस की संख्या कम की जाए और इस समय हो यह रहा है यदि अधिकारी एक नोटिस सिस्टम से जेनरेट होने के बाद यदि उपलब्ध तथ्यों को देखें तो कई मामलों में ऐसे नोटिस जारी करने की आवश्यकता ही नहीं रहती है लेकिन सिस्टम से जारी नोटिस डीलर्स को भेजे जा रहे हैं जिससे ना सिर्फ उन्हें परेशानी हो रही है बल्कि जीएसटी का मुख्य उद्देश्य मानव प्रभाव से इसे मुक्त रखना भी प्रभावित हो रहा है। 21 स्वामित्व योजना के तहत किराये दारो को मालिकाना हक देने में आने वाली तमाम रूकावट को जल्द दूर किया जाए। इस अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता फरीदाबाद जिला प्रधान श्री राम जुनेजा सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे